Highlights

कोटा

कोटा में कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड

  • 30 Apr 2024

कोटा. कोटा से एक दुखद खबर सामने आई है. नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक सुमित (20) हरियाणा का निवासी था. वह कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. कोटा में इस साल की यह 9वीं घटना है. पिछले साल 2023 में 29 बच्चों ने सुसाइड किया था. 5 मई को उसका नीट का एग्जाम था. वह पिछले 1 साल से कोटा में उत्तम रेजिडेंसी, 03.डी.09 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी में रहकर नीजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. उसने अपने हॉस्टल के रूम नंबर 108 के अंदर पंखे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी. मृतक छात्र के शव को फंदे से नीचे उतार कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. छात्र के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल छात्र के सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग पाया है. परिजन आने पर आगे की जांच करवाई की जाएगी. छात्र सुमित रविवार शाम तक कमरे से बाहर नहीं आया था. घर वाले भी उसको लगातार फोन कर रहे थे. घरवालों के कई बार फोन करने के बाद जब सुमित ने फोन नहीं उठाया तो घरवालों का दिल घबरा गया और फिर घर वालों ने हॉस्टल वार्डन को जानकारी दी. वार्डन ने जाकर दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. दूसरी तरफ घरवालों के ताबड़तोड़ फोन आ रहे थे, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो सुमित फंदे पर लटका हुआ था.
साभार आज तक