कोटा. देश के आधे हिस्सा गर्मी से बेहाल है. गर्मी इतनी है कि खिड़की-दरवाजे बंद कर के घर में रहना भी मुश्किल हो गया है. तो सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा, जिनके सिर पर छत भी नहीं है. उनके लिए आसमान छत है और जमीन बिस्तर लेकिन इन दिनों आसमान आग बरसा रहा है तो जमीन गर्मी उगल रही है. हालात ये हैं कि गर्मी अब लोगों की बर्दाश्त से बाहर हो रही है.
राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप हैं. 28 मई को यहां के तापमान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. कल चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
कोटा शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तलाश में शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पूरे महीने की बात करें तो 1 मई से अब तक दो दर्जन से अधिक मजदूर, लावारिस, व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं, जिसमें से दो की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कर्म योगी संस्थान के सहयोग से अंतिम संस्कार किया है व एक को दफनाया गया. हालांकि जिला कलेक्टर ने इन लोगों की मौतें गर्मी से होने की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
1 मई से लेकर 26 मई तक शहर और ग्रामीण इलाकों के अलग अलग थाना क्षेत्रों में यानी कोटा जिले में 19 लावारिस शव मिले हैं, जिनकी मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था कर्मयोगी संस्थान ने जानकारी दी है कि उनके पास ऐसे 19 शव मई के महीने में पहुंचे, जिनका अंतिम संस्कार किया गया और कर्मयोगी संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी के अनुसार ज्यादातर मौतों के पीछे की वजह लू हो सकती है.
साभार आज तक
कोटा
कोटा शहर में 24 घंटे में सड़क पर मिले 8 लोगों के शव
- 29 May 2024