Highlights

इंदौर

कंडम हो रही कचरा गाडिय़ों को हटाकर नई गाडिय़ां चलाने की तैयारी में निगम

  • 11 Aug 2023

वर्कशॉप विभाग के अफसरों से कचरा वाहनों की पूरी रिपोर्ट और बजट संबंधित जानकारी मांगी  
इंदौर। शहर में चलने वाली डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन की हालत खराब यानी खटारा होती जा रही है। इस कारण यह वाहन कहीं पर भी खड़े हो जाते और फिर धक्का मारना पड़ता है। कंडम हो रहे कचरा वाहनों को देखते हुए नगर निगम अब नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहा है। इसके लिए वर्कशॉप विभाग के अफसरों को काम पर लगा दिया गया है। साथ ही कचरा वाहनों की पूरी रिपोर्ट और बजट संबंधित जानकारी मांगी गई है। ताकि वाहन खरीदने को लेकर प्लानिंग हो सके।
इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवां आसमान छूने की तैयारी हैं, लेकिन शहर के 85 वार्डों में चलने वाले डोर-ट-डोर कचरा कलेक्शन वाहन और ओपन वाहनों की हालत कंडम हो रही है। यह वाहन रास्ते में कहीं पर भी खड़े हो जाते और धक्का मारना पड़ता है। खटारा कचरा वाहनों से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, क्योंकि इन वाहनों के धुआं छोडऩे से प्रदूषण बढ़ रहा है। निगम के पास कचरा उठाने के लिए वाहनों की कमी हो रही, लेकिन पैसों के अभाव में नए वाहन नहीं खरीदे जा रहे हैं। इस कारण शहर अब प्राइवेट ट्रैक्टर लगाकर कचरा उठवाया जा रहा है। खटारा हो रही गाडिय़ों को लेकर वर्कशॉप विभाग के प्रभारी जीतू यादव ने कल वर्कशॉप विभाग के अफसरों की क्लास लागई। इस दौरान उन्होंने वर्कशॉप विभाग के प्रभारी अधिकारी मनीष पांडे को कचरा गाडिय़ों को लेकर पूरा प्लान तैयार करके देने का कहा है।
कितनी खराब गाडिय़ां दौड़ रही है  
बताया गया है की निगम जानकारी एकत्र कर रहा है की शहर में कितनी कचरा गाडिय़ां चल रही हैं। कितनी खराब हो गई हैं और कितनी कंडम होने के बाद चलने लायक नहीं बची हैं। किस रूट पर कितनी गाडिय़ां चल रही हैं और किस रूट पर गाड़ी नहीं चल रही हैं। किस वार्ड में पार्षदों की गाड़ी को लेकर क्या डिमांड है। एक महीने में हम कितनी गाडिय़ा सीएनजी में बदल सकते हैं और कितनी गाडिय़ा खरीदना है। वर्कशॉप विभाग के पास कितना बजट हैं। किस वार्ड में सबसे ज्यादा गाड़ी की जरूरत है।