Highlights

इंदौर

केदारनाथ यात्रा में इंदौर की युवती का हंगामा

  • 12 Jun 2024

इंदौर। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद तरह तरह के वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं। बुधवार को एक महिला के हंगामे का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में युवती खुद को इंदौर की रहने वाली बता रही है। केदारनाथ यात्रा में मां के साथ गई युवती ने मां के घायल होने पर इलाज न मिलने पर स्थानीय प्रशासन और डॉक्टरों पर आरोप लगा रही है। घायल मां को प्राथमिक इलाज न मिलने के कारण युवती ने हंगामा कर दिया।
दरअसल युवती की मां बुजुर्ग होने के कारण पीठू से चढ़ाई कर रही थी। लेकिन पीठू का बैलेंस बिगडऩे के कारण महिला गिर गई। इस दौरान उनके हाथ और सिर में चोट आई। युवती का आरोप है कि पीठू को ले जाने वाला चालक भी उन्हें वहीं छोड़ कर भाग गया। साथ ही नजदीकी कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज की सुविधा न होने का हवाला देते हुए वापस ले जाने की बात कही। युवती का आरोप है कि उसके मां हार्ट पेशेंट है। डॉक्टरों को यह बताने के बात भी इलाज नहीं मिला, जिससे नाराज युवती ने हंगामा कर दिया।
कुछ दिन पहले इंदौरी बैंड का वीडियो वायरल हुआ था
केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान वहां इंदौर के युवा भी छाए रहे। इंदौर के 60 सदस्यीय दल ने कपाट खुलते ही ढोल की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। केदारनाथ में हनुमंत ध्वज पथक के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड के बीच सबसे मुश्किल हालातों शिव के भजनों पर आधारित धुनों पर ढोल बजाए। सबसे ऊंची जगह पर ढोल ताशे बजाने का रिकॉर्ड बनाने वाले कलाकारों ने दूसरे वर्ष यह प्रस्तुति दी। पिछले वर्ष 40 कलाकारों ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम भी दर्ज करा लिया। दल में 12 वर्ष से 35 वर्ष तक के कलाकार शामिल थे।