Highlights

भोपाल

केंद्रीय मंत्री तोमर को  घेरा-  सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा का टिकट कटने पर जताई नाराजगी

  • 24 Aug 2023

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में बुधवार दोपहर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव कर दिया। तोमर पार्टी कार्यालय से बाहर जा रहे थे, तभी सोनकच्छ के बीजेपी कार्यकर्ता उनकी कार के आगे आ गए। वे ढोल और नगाड़ों के साथ पार्टी आॅफिस पहुंचे थे।
ये कार्यकर्ता सोनकच्छ से पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा का टिकट काटने की वजह से नाराज हैं। उन्होंने पार्टी आॅफिस में नारेबाजी की। हंगामा बढ़ते देख कार्यालय का गेट बंद करना पड़ा। समर्थकों का दावा है कि करीब ढाई हजार लोग टिकट बदलवाने की मांग को लेकर भोपाल पहुंचे हैं।