Highlights

भिण्ड

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विधायकों से कहा: दिल्ली चलो

  • 05 Oct 2024

ग्वालियर-भिंड-इटावा हाइवे को 6-लेन एक्सप्रेस-वे बनाने की रखेंगे मांग
भिंड ,(एजेंसी)। भिंड में देश के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के सदस्यता अभियान शामिल हुए। उन्होंने ने भिंड, गोहद, मेहगांव और अटेर सभा को संबोधित किया । मेहगांव में सभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर- भिंड- इटावा एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर सभी विधायकों से दिल्ली चलो।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एन एच - 719 को ग्वालियर-भिंड-इटावा को 6 लेन एक्सप्रेस वे की मांग करेंगे।
सिंधिया बोले: बीजेपी सेवा करना सिखाती है
सभा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच और भाजपा की सोच में अतर हैं। कांग्रेस में जेब भरने की बात कही जाती है। भाजपा राष्ट्रीय सेवा सिखाती है। उन्होंने सीधे तोर पर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाएं श जैसे लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं में कांग्रेस सरकार अपनी जेबें भरने पर जोर देती है।
कैलारस की मेमू ट्रेन का जल्द होगा उद्घाटन
उन्होंने बताया कि ग्वालियर से कैलारस की मेमू ट्रेन का उद्घाटन होने वाला है। गौरतलब है कि मंत्री जी के नेतृत्व में मेहगांव में तहसील घर बना और 200 करोड़ रू लागत की सड़कों का क्रियान्वयन भी शुरू हुआ। इसके साथ ही मंत्री जी ने भिंड,मुरैना और ग्वालियर के विकास के लिए तमाम परियोजनों की जानकारी भी दी.