Highlights

श्योपुर

कूनो के जंगल से लापता हुई मादा चीता निरवा

  • 29 Jul 2023

रेडियो कॉलर आईडी में खराबी से नहीं मिल रही लोकेशन; तीन दिन से तलाश कर रहा प्रबंधन
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के जंगल से मादा चीता निरवा पिछले 3 दिनों से लापता है। यह मादा चीता कहां है और किस दिशा में है? यह भी वन विभाग अमले को नहीं पता है। रेडियो कॉलर आईडी में खराबी आ जाने की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।
अब वन विभाग अमला ड्रोन कैमरे की मदद से चीते की तलाश करने में जुटा है, लेकिन वन विभाग अमले को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
ओछापुरा थाना इलाके में पहुंची मादा चीता-
बता दें कि निरवा नाम की मादा चीता पिछले दिनों कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकलकर ओछापुरा थाना इलाके के मोरेका गांव और उसके आसपास के इलाके में पहुंच गई थी। इसके बाद कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दावा किया था कि वह वापस कूनो में पहुंच गई है, लेकिन उसकी लोकेशन लगाकर बरगवां और उसके आसपास के गांव से सटे हुए जंगल में कई दिनों तक देखी गई।
मॉनिटरिंग टीम के 24 घंटे निगरानी के दावे पर सवाल-
अब अचानक वह लापता हो गई है। इसे लेकर कूनो वन अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कूनो के अधिकारी चीता की मॉनिटरिंग और 24 घंटे उन पर निगरानी रखने के दावे करते रहे हैं। इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
बड़े बाड़े में 11 चीते, 1 मिसिंग और 3 खुले जंगल में-
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से पांच की मौत हो चुकी है। इनके अलावा भारत में पैदै हुए चार में से तीन शावकों की मौत भी हो चुकी है। यानी अब तक कुल 8 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है। मौजूदा हालातों में एक शावक सहित 11 चीते कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे़ में रह रहे हैं। निरवा लापता है, तीन अन्य चीते कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रहे हैं। मिसिंग चीते की तलाश ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड टीम कर रही है।