Highlights

इंदौर

कान्ह नदी में कृष्णपुरा पर फिर आकर जमी  जलकुंभी, नदी में अब भी डाल रहे हैं कूढ़ा कचरा

  • 07 Apr 2022

इंदौर। कान्ह नदी सुधार योजना के तहत बिजलपुर से देवास घाट पुल तक लगातार गाद निकालकर जलकुंभी को जड़ से खत्म करना जरूरी है। नदी के कृष्णपुरा पुल के नीचे फिर जलकुंभी आ गई है। शिवाजी मार्केट के पैदल पुल के पास नदी का पानी झागदार है। यह साबित करता है कि नदी में केमिकल का प्रदूषण नहीं रूका है। कारखानों का केमिकल वाला पानी अब भी नदी में मिलाया जा रहा है। शहर के बीचों बीच कान्ह नदी के कृष्णपुरा पुल के कोने में छत्री वाले हिस्से में कूढा कचरा अब भी डाला जा रहा है। पता नहीं कहां से लोग आकर गंदा कूढा कर्कट डालते हैं। अगर यही हालत रही तो नदी सुधार योजना फ्लाप हो जाएगी। नदी में कचरा कूढा डालने वालों को पकडऩे के लिए कई जगह सीसीटीवी लगाकर पकड़ धकड़ जरूरी है।