Highlights

जबलपुर

कान्हा ब्रांड नेम से बिकेंगे जेल के उत्पाद

  • 31 Aug 2021

जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, केन्द्रीय जेल के उत्पाद अब कान्हा नाम से बिकेंगे। बंदियों द्वारा तैयार उत्पाद ई-कामर्स और आउटलेट्स के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब बंदियों के लिए स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेज इम्पलॉयमेंट फॉर इनमेट्स की शुरूआत की गई।एम्प्लॉयमेंट
जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार के मुताबिक वेज एम्प्लॉयमेंट क्रियेशन फॉर अंडर स्पेशल जेल प्रोजेक्टÓ के अंतर्गत विविध सेक्टरों में वस्तुओं की असेम्बंलिंग और फिर से निर्माण कर वस्तुओं को ब्राण्ड-नेम देकर जेल आउटलेट व ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से बेचा जाएगा। इससे बंदियों को जेल के अंदर व जेल के बाहर स्वरोजगार और बंदियों की पुनस्र्थापना में सहायता मिलेगी। साथ में जेल विभाग भी लाभाविंत होगा।
जन्माष्टमी पर हुई शुरूआत
जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इसकी शुरूआत बिजली के बोर्ड और उसमें स्विच वायरिंग कर की गई। इसे कान्हा ब्राण्ड के नाम से बेचा जाएगा। जल्द ही बिजली के पंखे, एलईडी, टीवी आदि भी तैयार किया जाएगा। इसका प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास निगम नई दिल्ली द्वारा दिया जा रहा है। इसमें उन्हीं बंदियों को शामिल किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।