Highlights

खेल

केपटाउन टेस्ट कोहली का 99वां टेस्ट होगा

  • 11 Jan 2022

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने कहा है कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि जब वह टेस्ट कप्तान बने थे तो भारत 7वें स्थान पर था। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो...हम अब उस हकीकत से खुद को जोड़ भी नहीं सकते...हम 4-5 साल से नंबर 1 हैं।" केपटाउन टेस्ट कोहली का 99वां टेस्ट होगा।