Highlights

इंदौर

कंपनी के तीन अधिकारियों पर केस दर्ज

  • 19 Apr 2023

केमिकल रिसाव से दो घायल श्रमिकों में से एक की इलाज के दौरान हुई थी मौत; आरोपी फरार
इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर में 25 फरवारी को एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दो श्रमिक केमिकल गैस का रिसाव से घायल हो गए थे। अस्पताल में एक श्रमिक की मौत हो गई थी। इस श्रमिक की मौत के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर पीथमपुर पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है।
पीथमपुर पुलिस ने शासन की तरफ से केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस की तरफ से धारा-284 व 304-अ भादवि के तहत आरोपी विनय प्रताप राघव पिता बदनसिंह निवासी इंदौर, करन सिंह पिता वशिष्ठ नारायण सिंह निवासी इंदौर व सुनील कुमार मेहरा पिता नेमीचंद निवासी इंदौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अभी आरोपी फरार हैं।
घटना दिनांक 25 फरवरी को सिम्बायोटेक फामार्लैब प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 5, 6, 7, 8 फार्मा जोन एसईजेड फेस 2 सेक्टर 3 पीथमपुर में कार्यरत गोविंद सावले पिता कालु सावले निवासी अकोलिया पीथमपुर और कैलाश यादव ईटीपी प्लांट की सफाई कर रहे थे। इस बीच दोनों श्रमिकों को जरूरी सुरक्षा साधन भी नहीं दिए थे। इस बीच प्?लांट में केमिकल रिसाव के चलते दोनों श्रमिक बेहोश होकर बॉयलर में गिर गए। उसके बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन इस बीच गोविंद की मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ बगैर सुरक्षा उपकरण काम करवाने से मौत का मामला दर्ज किया है।