वॉशिंगटन । कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया के लिए अब चिंता का विषय बन गया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट ऐसा वैरिएंट है, जो सीधे फेफड़ों पर जाकर वार करता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस पर कोरोना की कोई भी वैक्सीन कारगर नहीं है। हालांकि इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है।
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएटं के खिलाफ कारगर है और उसे बेअसर करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि उसकी सिंगल डोज वाली वैक्सीन कोरोना के असर को कम करने में सक्षम है। कंपनी ने बताया कि उसकी वैक्सीन कोरोना वायरस के इस वैरिएंट और दूसरे वैरिएंट के खिलाफ मजबूती से लड़ती है।
कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी वैक्सीन लेने के 29 दिनों के अंदर ही डेल्टा प्लस वैरिएंट बेअसर हो गया और इससे मिलने वाली सुरक्षा समय के लिए और बेहतर हो गई। बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने हाहाकार मचा दिया है और ये वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
कंपनी का दावा : जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ असरदार
- 02 Jul 2021