तीन आरोपियों से 20 लाख के पाट्र्स बरामद
इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र की महिंद्रा फार्मा डिवीजन में पिछले महीने हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में कंपनी में ही कार्य करने वाले तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना सेक्टर 1 प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि महिंद्रा कंपनी के मैनेजर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वार्षिक एंट्री में कंपनी के कीमती पाट्र्स गायब हैं। मामले में पुलिस ने जांच की। इसके बाद पता चला की चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ही हैं। चोरी के आरोप में पुलिस ने कंपनी के स्टोर सुपर वाइजर सत्यम पिता दिनेश पटेल, वर्कर हरिओम पिता कैलाश राठौर, ड्राइवर रितेश पिता सुनिल कोठे को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से पुछताछ कर चोरी किया गया माल, जिसकी कीमत 20 लाख है, बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर संतोष दूधी, सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र चौधरी, प्र आर विजय, प्र आर संदीप प्र आर विशाल, आरक्षक राहुल हिरवे, राहुल गोडाले, प्रमोद व सैनिक शंकर सिंह शामिल रहे।
इंदौर
कंपनी में चोरी करने वाले पकड़ाए
- 08 Mar 2024