Highlights

इंदौर

कंपनियों में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

  • 10 Sep 2024

जंगल में बंद फैक्ट्री से 5 लाख का सामान बरामद
इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर 1 पुलिस ने कारखानों में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से केबल, स्क्रेप, एसएस प्लेट, हाईड्रोलिक पम्प सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि कंपनियों मे चोरी की शिकायतें आ रही थी। सूचना मिली थी कि तारपुरा गांव के जंगल में बंद फैक्ट्री में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी का सामान रखा है। इसके बाद पुलिस ने सामान सहित आरोपियों को पकड़ा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
आरोपियों में रामा पिता किशन रैकवार (19) निवासी तारपुरा पीथममुर, जितेन्द्र पिता छोटेलाल मालीवाड (26) साल निवासी सदर, शिवलाल पिता रामसिंह रावत (30) निवासी सदर, दिलीप पिता ओमकार मोर्य (33) निवासी सदर शामिल हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, उप निरीक्षक दिनेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक के. के. परिहार, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान, सूरज तिवारी, महेश यादव, विशाल भटकारे, पवन अमिलियर शामिल रहे।