Highlights

खेल

कृपया मुझे रिलीज़ कर दें:  कामरान

  • 14 Dec 2021

पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने पेशावर ज़ाल्मी द्वारा सिल्वर कैटेगरी में चुने जाने पर पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीज़न में भाग लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "कृपया मुझे रिलीज़ कर दें...क्योंकि मैं इस कैटेगरी में खेलने के लायक नहीं हूं...पेशावर ज़ाल्मी की सहानुभूति सिर्फ इसलिए नहीं चाहता...क्योंकि मैं पिछले 6 सीज़न उनके लिए खेल चुका हूं।"