Highlights

भोपाल

कॉपर वायर चुराकर ले जा रही सास-बहू रंगे हाथो पकड़ी गई

  • 20 Nov 2023

भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा की कंस्ट्रक्शन कंपनी से हाइड्रोलिंक उपकरण, समेत कॉपर वायर चुराकर ले जा रही सास-बहू को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है। थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम इलाके में नाइट पैट्रौंलिग पर थी। गशत के दौरान अलसुबह दो सदिंग्ध महिलाएं हाथ में डंपर का रेडिरेटर, जेसीबी हाईड्रोलिक के उपकरण, कॉपर वायर समेत अन्य सामान ले जाती हुई नजर आई। पुलिस ने दोनो महिलाओं को रोककर जब उनके पास मौजूद सामान के बारे में पूछताछ की तब पहले तो वह सकपका गई और गोलमोल जवाब देते हुए खुद को सामान बीनने वाला बताने लगी। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया की यह सामान उन्होंने एच सेक्टर स्थित कुंडलेश्वर कंस्ट्रक्शन कंपनी से चुराया है। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी से संपर्क किया और बाद में वहॉ के कर्मचारी कमल सिंह पटेल की शिकायत पर महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर माल जब्त करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाएं पारदी समाज की है, जो रिश्ते में सास-बहू बताई गई है। पुलिस महिलाओं से चोरी की अन्य घटनाओ के बारे में पूछताछ कर रही है।