इंदौर। लसूडिय़ा इलाके के एक कैफे में आग लगाने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि कैफे के नीचे युवतियां सिगरेट पीती थीं। वह एक्टर अमिताभ बच्चन के शहंशाह मूवी के रोल से प्रेरित था। वह फिल्मों की तरह लोगों में सुधार लाना चाहता था। इसलिये उसने कैफे में आग लगा दी थी।
पुलिस ने स्काई कॉर्पोरेट कैफे में आग लगाने वाले बुजुर्ग विजय माठे को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक दिन पहले इस कैफे पर आग लगाने का मामला सामने आया। संचालक शुभम चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करवाए तो एक बुजुर्ग आग लगाकर जाता हुआ नजर आ रहा है।
पूरे मामले की शिकायत लसूडिय़ा पुलिस से की। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर विजय माठे को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि लड़कियां कैफे पर खड़ी होकर सिगरेट पीती हैं। जो मुझे पसंद नहीं। इसलिए इस कैफे में आग लगा दी। कैफे में आग से बड़ा नुकसान हो गया।
इधर, उसने पूछताछ में बताया कि वह अमिताभ बच्चन से प्रेरित है। वह शहंशाह मूवी की तरह समाज में सुधार करना चाहता है। विजय माठे को मंगलवार को जब थाने लाया गया तो वह पुलिसकर्मियों से पांच लाख रुपये अपने रिश्तेदार से लाने की बात करता रहा। उसने कहा कि पुलिस पैसों से बिकती है अभी पुलिस को खरीद लेगा। टीआई सोनी अभी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
इंदौर
कैफे में आग लगाने वाला बुजुर्ग पकड़ाया, लोगों में लाना चाहता था सुधार, इसलिए लगा दी आग
- 11 Oct 2023