इंदौर। पलासिया इलाके में कैफे में आए कस्टमर से मारपीट का मामला सामने आया है। कैफे संचालक बीच बचाव करने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पलासिया पुलिस के मुताबिक बीती रात मनोरमा गंज के नाइट आउट कैफे पर रोहन कुमार धुर्वे चाय पी रहे थे। इसी दौरान वहां कन्हैया पहुंचा और उसने रोहन को जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर इनके बीच मारपीट होने लगी। संचालक छोटेलाल बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कैफे संचालक छोटेलाल पाल की शिकायत पर कन्हैया पहाडिया और उसके साथियों पर चाकूबाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
शादी समारोह से जेवर और गिफ्ट का बैग चोरी
इंदौर। शहर में शादी समारोह में वर वधु को मिलने वाले उपहार के बैग चुराने वाले बहुत सक्रिय है। विजय नगर क्षेत्र में फिर इसी तरह की वारदात हुई है। सुभाष मंडावरा निवासी 114 पार्ट 2 विजयनगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सुभाष मंडावरा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे भावेश की शादी का रिसेप्शन आनंदम क्लब एंड रिजॉट्र्स विजयनगर में चल रहा था। उपहार से भरा बैग जिसमें रकम भी रखी थी वह उनकी पत्नी कौशल्या के पास था। एक बुजुर्ग मेहमान के पैर छूने के लिए कौशल्या झुकी उसी दौरान उन्होंने वह बैग साइड में कुर्सी पर रख दिया था। मेहमान से बात करने के बाद उन्होंने वह बैग देखा तो वह गायब हो गया था। अज्ञात बदमाश इसी बीच बैग चोरी कर ले गया। बैग में लाखों रुपए उपहार राशि और सोने चांदी के जेवर रखे हुए थे। पुलिस फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है। फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
नशे के लिए वारदात करने वाले गिरफ्त में
इंदौर । खजराना पुलिस ने मोबाइल और चेन लूटपाट के मामले में दो लुटेरों को पकड़ा है। दोनों नशे के आदी हैं, नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातें कर रहे थे। खजराना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पिछले दिनों मोबाइल लूट की जो वारदातें हुई है उसमें अमन उर्फ अनु सेन निवासी बेकरी वाली गली मालवा मिल और आशु उर्फ अजय सुनवाने निवासी कनक अपार्टमेंट शामिल है । पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ की तो पहले तो वह इनकार करते रहे। बाद में लूट की वारदातें कबूली दोनों बदमाश नशे के आदी हैं नशे की लत पूरी करने के लिए ही वह लूटपाट की वारदातें कर रहे थे।
कैदी की हार्ट अटैक से मौत
इंदौर। सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की पेरोल से लौटने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सेंट्रल जेल में 14 साल से सजा काट रहा 60 वर्षीय पप्पू पिता रामस्वरूप निवासी जिंसी हाट मैदान रविवार को ही पैरोल पूरी कर घर से लौटा था। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि कैदी जब जेल आया तो उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। घबराहट होने पर उसे जेल के अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया वहां सुधार नहीं हुआ तो एमवाय ले जाया गया जहां उसे अटैक आया और मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोप में बंद उक्त कैदी को पहले भी अटैक आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। पूरी जेल में वह कलेक्टर के नाम से मशहूर था। एमजी रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।