Highlights

इंदौर

कैफे संचालक ने महिला से की छेड़छाड़, अधिकारियों को शिकायत के बाद केस दर्ज

  • 22 Sep 2023

इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक महिला ने कैफे संचालक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इस पर अधिकारियों को शिकायत की गई, तब जाकर केस दर्ज किया गया।
लिंबोदी निवासी महिला ने कैफे संचालक हरसिमरन उर्फ अनमोल भाटिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोपी जबरदस्ती घर में घुस गया और छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। मामले की शिकायत जोन-1 के डीसीपी आदित्य मिश्रा को की है। पीडि़ता समाजसेविका है।
पीडि़ता का कहना है अनमोल 12 सितंबर को घर आया जबरदस्ती का प्रयास किया। 13 सितंबर को थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने बगैर सुनवाई के रवाना कर दिया। तीन बार थाने जाने पर 16 सितंबर को अनमोल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। आरोप है कि 18 सितंबर को आरोपित ने पीडि़ता को रोका और पुन: छेड़छाड़ की और उसके विरुद्ध दर्ज केस में समझौता करने की धमकी दी। पीडि़ता के पति ने उसे समझाने की कोशिश की तो राड से हमला कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि वह उसके द्वारा दर्ज करवाई रिपोर्ट की जानकारी लेने गई तो एसआइ ने नाबालिग बेटे और पति को हवालात के पास बैठा दिया था। बाद में दोनों को छोड़ा ।