Highlights

इंदौर

कांबिंग गश्त में 47 वारंट तामिल कराए

  • 17 Aug 2023

112 से भराए डोजियर, दर्जनों बदमाशों को चेक किया
इंदौर। आगामी त्योहारों से पूर्व पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में पुलिस उपायुक्त जोन- 1 आदित्य मिश्रा द्वारा  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, आलोक कुमार शर्मा को क्षेत्र में अभियान छेडने के निर्देश दिए गए।
इसके अनुपालन में एसीपी जोन-1 के समस्त 8 थानों में देर सुबह तक अपराधियों की धरपकड हेतु कॉ िबंग गश्त कराई गई। गश्त में 8 थानों में कुल 39 पृथक टीमें बनाई गई थी, जिन्हें एसीपी विवेक सिंह चौहान, गांधीनगर एसीपी रुबीना मिजवानी, एसीपी आजाद नगर आशीष पटेल द्वारा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में रवाना किया गया। अभियान में टीमों द्वारा कुल 172 लोगों को चेक कर पूछताछ की गई, जिनमें से करीब 112 लोगों के डोजियर फार्म भरे गए। गश्त के दौरान जोन में ल िबत कुल 23 स्थाई वारंट तथा 24 गिर तारी वारण्ट तामील कराए गए। कुल 87 निगरानी बदमाश तथा 60 संपत्ती संबंधी प्रकरणों के अपराधियों तथा 3 जिलाबदर आरोपियों को चेक किया गया। कार्यवाही के दौरान थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी को निरूद्ध किया गया तथा 3 बदमाशों को अवैध शराब के परिवहन एवं निर्माण करने पर निरूद्ध किया गया।