Highlights

मनोरंजन

कॉमेडियन हर जगह खतरे में हैं : परेश रावल

  • 30 Mar 2022

ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऐक्टर विल स्मिथ द्वारा प्रेज़ेंटर व कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद अभिनेता परेश रावल ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कॉमेडियन हर जगह खतरे में हैं, चाहे वह क्रिस हो या (यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर) ज़ेलेंस्की।" गौरतलब है कि ज़ेलेंस्की पूर्व टीवी कॉमेडियन हैं जिन्होंने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में अभिनय किया है।