बैतूल। दो दिन से लापता कोयला व्यापारी का शव पुलिस ने 50 किमी दूर छिंदवाड़ा जिले के एक गांव से बरामद किया है। उसे 50 हजार रुपए की उधारी मांगने पर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या करने वाला उसके दोस्त का साला निकला। व्यापारी की हत्या कर आरोपियों ने बाइक नदी में फेंक दी और ढाई से तीन फीट गड्?ढा खोदकर शव को मक्के के खेत में दफना दिया था। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
आमला थाना इलाके में शिवपुरी के रहने वाले 36 साल के राधेश्याम मंगलवार को उधारी वसूलने घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाशने के बाद आमला थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस को बुधवार को व्यापारी की बाइक खेड़ली बाजार के पास बेल नदी में मिली थी। वहीं गुरुवार को व्यापारी की लाश छिंदवाड़ा के सिमरिया लिमोटी में मिली। उसकी लाश को मक्के के खेत में दफना दिया गया था। पुलिस ने लाश बरामद कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सीसीटीवी खंगाले, कॉल डिटेल भी निकाली
एसपी सिमाला प्रसाद ने व्यापारी के लापता होने के मामले में एसडीओपी नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। पुलिस ने बोरदेही, खेड़ली, धनगौरी समेत कई इलाके के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें व्यापारी के इस इलाके से गुजरने की बात पता चली। पुलिस ने व्यापारी की कॉल डिटेल भी खंगाली। इस आधार पर पुलिस सेमरिया लिमोटी तक पहुंची। यहां संदेह के आधार पर बस्तीराम और दिलीप यदुवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या का खुलासा हो गया।
50 हजार के लिए की हत्या
एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मुताबिक आरोपी दिलीप के जीजा से मृतक की दोस्ती थी। मृतक ने उन्हें खाद-बीज खरीदने के लिए करीब 50 हजार रुपए छह महीने पहले दिए थे। इसी की वसूली के लिए मृतक लगातार दबाव बना रहा था। घटना वाले दिन रुपए मांगे तो जीजा ने यह बात साले को बताई। जीजा की बात सुन साला गुस्से में आ गया और साथियों के साथ मिलकर उसे चाकुओं से गोद दिया। पेट में कई वार करने के बाद जब उसकी मौत हो गई तो बाइक को नदी में फेंक दिया और शव को ले जाकर मक्का के खेत में दफना दिया।
बैतूल
कोयला व्यापारी की हत्या कर दफनाया
- 10 Sep 2021