Highlights

इंदौर

कारखाने में मजदूर घायल

  • 07 Aug 2024

इंदौर। भंवरकुआं इलाके में एक सुपारी कारखाना में हुए हादसे में मजदूर के घायल होने के मामले में पुलिस ने कारखाना मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक हादसा 7 जुलाई की शाम उद्योग नगर पालदा स्थित अवतार इंडस्ट्रीज सुपारी फैक्ट्री में हुआ था। घायल का नाम तपन (2&) है। जांच के बाद पुलिस ने कारखाना मालिक अनिष क्षत्री पर सुरक्षा उपाय में लापरवाही की धारा में केस दर्ज किया।
111111111111111111
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से विवाद
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ विवाद किया। पुलिस लसूडिय़ा ने प्रधान आरक्षक परसराम की रिपोर्ट पर कार सवार रोहित बजाज और राहुल नामक दो युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उनको गिर तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पुलिस टीमें देवास नाका पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी। इश दौरान कार सवार बैरिकेड तोडक़र जाने लगे। टीम ने रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को गालियां बकी और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिर तार कर कार भी जब्त कर ली। बताते हैं कि दोनों युवक  शराब के नशे में थे और पुलिसकर्मियों को नेता के ना पर धमका रहे थे।
1111111111111111
घर से बुलाकर पीटा
इंदौर। युवक को पीटने वाले आरोपियों के खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। ओमेक्स सिटी वन में शुभागंन इडब्लयूएस में रहने वाले राजकुमार करोले ने पुलिस को बताया कि राकेस जाधव उसके घर पर आया और किसी काम का बोलकर उसेे ओमेक्स सिटी ग्रीन में लेकर गया जंहा पर उसका एक अन्य साथी मौजूद था। वहां पहुंचते ही राकेश ने यह कहते हुए गाली गलौज दना शुरू कर दिया कि तूने मेरे समाज की लडक़ी को भगाकर शादी क्यों की। इस पर जब गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान राकेश ने लोहे की राड से पैर पर वार करते हुए उसे घायल कर दिया।
111111111111111111
70 लाख की ड्रग्स बरामद
इंदौर। नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि इंदौर बेटमा मार्ग पर नावदा पंथ ब्रिज के नीचे दो युवक बैठे हैं और उनके पास नशीला पदार्थ है। इस पर डीआईजी ने निरीक्षक अजय शर्मा और उनकी टीम को मौके पर भेजा। टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा तो उनके पास से 70 ग्राम से ’यादा एमडी ड्रग्स मिली जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य 70 लाख रूपए बताया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो ड्रग  तस्कर ललित पिता मदनलाल सालवी निवासी मालीपुर जावरा तथा उसके साथी सुजानमल पिता हीरालाल टांक निवासी जावरा को गिर तार किया है। इनके विरूद मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बातकी भी जांच कर रही है कि उक्त ड्रग्स आरोपी कहां से लाए थे और यह किसको देने वाले थे।
1111111111111111
अधेड़ से मारपीट
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में अधेड़ के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। कमला नगर में रहने वाले संतोष विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि इंडियन पेट्रोल पंप के सामने पालदा में उसके पिता शिवराज विश्वकर्मा की किसी बात को लेकर कमलेश और उसके अन्य साथी के साथ कहासुनी हो गई थी। आरोपियों ने गालियां देते हुए उसके पिता को पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
111111111111111111
मालवा मिल में झांकी निर्माण कार्य का शुभारंभ
इन्दौर । मालवा मिल श्री गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर झांकी विसर्जन चल समारोह हेतु मालवा मिल में श्री गणेशजी भगवान एवं माता गौरी का पूजन करके झांकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्यामानंदजी महाराज, पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी, इंटक के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं विशेष अतिथि रमेश यादव उस्ताद के आतिथ्य में पूजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मालवा मिल गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह,सुरेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, राहुल निहोरे, मदन नागवंशी, मुकेश वर्मा, अशोक वर्मा, अशोक दरबार, आशीष महावर, कोली समाज अखाडे के उस्ताद किशन कुशवाह, जितेन्द्र करोसिया, संजय भदौरिया, संतोष यादव, रामलाल उसरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। पूजन विधि महामंडलेश्वर श्यामानंदजी महाराज ने सम्पन्न करवाई ।इस अवसर पर झांकी कलाकार मनोज कुशवाह का स्वागत कर बयाना राशि 11,000/- रुपए एवं किशन कुशवाह को 5,000/- रुपए, श्याम इलेक्ट्रीक को 5,000/- रुपए भेंट किये । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह ने माना।