इंदौर। कारखानों को निशाना बनाने वाले तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे ढ़ाई लाख का माल जब्त किया गया है।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि वर्णिका पिता कमल गुप्ता द्वारा उसके रेडीमेड काम्पलेक्स स्थित कारखाने पर चोरी होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही गोपाल उर्फ गौतम पिता जगदीश मालवीय से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने पूछताछ में नरेन्द्र पिता स्व: मथुरा प्रसाद चौरसिया निवासी न्यू गौरी नगर स्थायी ग्राम पानपाली जिला ललितपुर (उ.प्र.) और इरफान पिता लियाकत खान निवासी चौकसे मोहल्ला पीथमपुर धार स्थायी निवासी ग्राम सिंघाना तह.मनावर जिला धार को कपड़े बेचना बताया। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ढाई लाख के कपड़े जब्त किए हैं। पुलस ने बताया कि इनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। ्रउक्त कार्रवाई में थाने के उनि. कमल सिंह, प्र.आर. महेन्द्र सिंह राठौर, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. सुनिल बाजपेयी, आर. विशाल जादौन, आर. विजय सिंह गौर, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. विजय नेनावत, आर. अर्पित सिंह, आर. अनिल परमार, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही है।
इंदौर
कारखाने से कपड़े चोरी कर बेच दिए, तीन बदमाश धराए
- 06 Aug 2021