इंदौर। एक टोस कारखाने से बदमाश बर्नर चोरी कर ले गए थे, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाश को पकड़ा है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी रईस पिता अब्दुल रहीम निवासी चंदन नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गोंदीवाले कुआं के पास चंदन नगर में टोस बनाने का कारखाना चलाता है। उसके कारखाने से कोई अज्ञात व्यक्ति टोस बनाने का बर्नर चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें कैद हुलिए के बदमाशों की तलाश की गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तीन व्यक्ति नूरानी नगर चौराहे पर टोस बनाने का बर्नर लेकर बेचने की फिराक में खड़े हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम इमरान पिता शाकिर निवासी लाबरिया भैरू, शाकिर पिता जाकिर निवासी ग्रीनपार्क कालोनी और इरफान पिता शेख सलीम निवासी ग्राम बांक बताया। बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त टोस बनाने का बर्नर चोरी करना कबूल किया। इनसे चोरी का माल बरामद किया गया है।
इंदौर
कारखाने से टोस बर्नर चोरी, तीन गिरफ्तार
- 08 Jan 2022