नई दिल्ली। देशभर में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 35 से 40 हजार के बीच आ रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार कुछ ऐसे राज्य हैं जो आकार में भले ही बड़े हैं लेकिन यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सैंकड़े तक सिमट गया है। अब सवाल यह है कि अगर इन बड़ी आबादी वाले राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस नहीं हैं तो फिर भारत में हर दिन इतने नए मामले कहां से रिपोर्ट हो रहे हैं। इनका जवाब है केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य। इन राज्यों में बढ़ते संक्रमण ने ही केंद्र सरकार की नींद उड़ा रखी है। आइए बताते हैं आपको, इन राज्यों में कोरोना की स्थिति क्या है।
केरल में सबसे ज्यादा मामले हो रहे दर्ज
महामारी की शुरुआत से ही केरल में कोरोना संक्रमण का प्रसार रहा है। हालांकि, शुरुआत में कोरोना प्रबंधन के मॉडल पर तारीफें बटोरने वाले केरल में अब तक कोरोना पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। राज्य में रविवार को भी कोरोना वायरस के 13 हजार 956 नए मामले दर्ज किए हैं। आलम यह है कि राज्य के कई इलाकों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी ज्यादा है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक भी खतरनाक स्थिति है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शादी-विवाह जैसे समारोहों की वजह से राज्य में संक्रमण के कई केंद्र बनने के संकेत मिले हैं, जहां संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों में संक्रमण की पुष्टि)10 प्रतिशत से अधिक है।
credit- लाइव हिन्दुस्तान