Highlights

इंदौर

क्राइम ब्रांच ने ग्राहक बनकर पकड़े शातिर चोर, सस्ते में लैपटाप बेचने की फिराक में थे

  • 31 Aug 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ग्राहक बनकर शातिर चोरों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटाप बरामद किए हैं। आरोपी होस्टल को निशाना बनाते थे।  गैंग का मास्टरमाइंड फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
  क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुआं इलाके में दो लड़के सस्ते दामों में लैपटाप बेचने के लिए घूम रहे हैं जिस पर टीम ने घेराबंदी कर मंगल पिता सुनंदर कोल निवासी पालदा कांकड़ व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने थाना भंवरकुंआ क्षेत्र स्थित रवींद्र नाथ टेगौर होस्टल से दो लेपटाप चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटाप बरामद किए हैं। वहीं गैंग के मास्टर माइंड का नाम आरोपियों ने सुनील बताया, जिसकी तलाश की जा रही है।