Highlights

इंदौर

किराए पर कार लेकर हड़प ली, फरार आरोपी की तलाश कर ही पुलिस

  • 29 Feb 2024

इंदौर। एक व्यक्ति से आरोपी ने किराए पर कार ली। इसके लिए उसने बकायदा एग्रीमेंट भी किया, लेकिन बाद में उसकी नियत बदल गई और कार हड़प ली। कार में जीपीएस लगा हुआ था। मामले में पुलिस ने अफरा-तफरी का केस दर्ज किया है। आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है। यहां एक माह का एग्रीमेंट कर कार किराये से ले गया। बाद में कार लौटाई ना ही किराया दिया।
 एरोड्रम पुलिस के मुताबिक अंकित काले निवासी रुक्मिणी नगर की शिकायत पर दक्ष पिता  विजेन्द्र कुमार निवासी मुरार, ग्वालियर के खिलाफ अफरा-तफरी का केस दर्ज किया है। अंकित ने बताया कि उसने अपनी कार नंबर (एमपी 09जेडएल 7133 )को दक्ष कुमार को 21 दिसंबर 202& को एक माह के लिये 28 हजार 500 में किराये पर दी थी। कार में जीपीएस भी लगा हुआ था। एक माह बाद दक्ष को कॉल किया और किराया मांगा तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसे कार वापस करने के लिये कहा। लेकिन उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद से उसने मोबाइल चालू नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के ग्वालियर के पते की जानकारी निकाली लेकिन वह फर्जी निकला। अंकित ने बताया कि आरोपी ने एग्रीमेंट कर कार की अफरा तफरी की है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।