इंदौर। किराए दी होटल पर मालिक ने एडवांस लौटा बिना ही कब्जा कर लिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि महालक्ष्मीनगर निवासी अत्रभवान सिंह भदौरिया ने मुकेश द्विवेदी निवासी कनाडिय़ा रोड और मानव पांडेय निवासी नंदानगर के खिलाफ कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है।अत्रभवान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने होटल चलाने के लिए जंजीर वाला चौराहा के पास अपोलो स्क्वेयर की पांची मंजिल का फ्लोर किराए पर लिया था। होटल खोलने में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए और 12 लाख रुपये दोनों को एडवांस भी दिए।कोरोना में होटल बंद करनी पड़ी। एडवांस जमा होने के कारण फरियादी ने देानों को किराया नहीं दिया।होटल में ताला लगा हुआ था, दोनों ने इसका फायदा उठाया और 22 अक्टूबर को ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया। साथ ही करीब 30 लाख रुपये से अधिक की सामग्री भी जब्त कर ली।
इंदौर
किराए से दी होटल पर मालिक ने ही कर लिया कब्जा
- 12 Nov 2021