Highlights

दिल्ली

कार का एक्सीडेंट, बच्ची की दम घुटने से हो गई मौत

  • 30 Sep 2024

नई दिल्ली. केरल के मलप्पुरम जिले में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला सड़क हादसा हुआ. जहां एक कार के एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने के बावजूद दो साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब बच्ची अपने परिवार के साथ कोट्टक्कल से पदपराम्बु जा रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार एक टैंकर से टकरा गई. टक्कर के कारण एयरबैग खुल गया. लेकिन मां की गोद में आगे की सीट पर बैठी बच्ची का चेहर एयरबैग में दब गया, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मां समेत अन्य चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. एयरबैग आमतौर पर पॉलिएस्टर की तरह की मजबूत टेक्सटाइल या कपड़े से बना एक गुब्बारे जैसा कवर होता है. इसे ख़ास मैटेरियल से टेनेसिल स्ट्रेंथ (कपड़े की मजबूती) के लिए डिज़ाइन किया जाता है ताकि दुर्घटना के समय यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके. ये कार में किसी सेफ्टी कुशन की तरह काम करता है, जैसे ही वाहन से कोई इम्पैक्ट या टक्कर होती है ये सिस्टम एक्टिव हो जाता है.
साभार आज तक