Highlights

रतलाम

कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट, पुलिस ने ओवरटेक कर दो कारें पकड़ी

  • 05 Jul 2024

रतलाम। कार की खिड़कियों से बाहर निकल कर कई युवा स्टंट कर रहे थे। अन्य वाहन चालकों को कट मारते हुए हूल्लड़ मचा रहे थे। दूसरे वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। पुलिस को सूचना मिली तो फिल्मी स्टाइल में इन कारों का पीछा किया। कुछ कार चालक तो वाहन समेत भाग निकले। दो कार को पुलिस ने रोक कर चालानी कार्रवाई की। स्टंट करने का वीडियो गुरुवार सुबह सामने आया।
जानकारी के अनुसार इंदौर से 15 ईको कार में सवार होकर कई युवा एक साथ सांवलियाजी जा रहे थे। बुधवार शाम जावरा-उज्जैन बायपास पर युवा कार की खिड़कियों से बाहर निकल स्टंट करते हुए हुल्लड़ मचा रहे थे। इन कारों की रफ्तार भी तेज थी। कुछ लोगों ने इनके वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों को सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज सोनू वाजपेयी को भेजा गया। पुलिस ने इन कार चालकों का पीछा किया। पुलिस का वाहन देख युवाओं ने अपने वाहन नहीं रोके।
पुलिस ने ओवरटेक करते हुए दो कार चालकों को रोका। पुलिस ने उनके खिलाफ मोटर-व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत खतरनाक स्थिति में वाहन चलाने पर 1-1 हजार के चालान काट जुमार्ना वसूला। कुछ युवाओं ने चालानी कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी दबाव बनाया। इस दौरान अन्य कार में सवार युवा वाहन समेत वहां से भाग निकले। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि युवा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए खिड़कियों से बाहर निकल कर हुल्लड़ मचा रहे थे।