Highlights

नवादा

क्रिकेट के विवाद में दादा-पोते ने बच्चे को मार डाला, गिरफ्तार

  • 10 Jun 2024

नवादा। बिहार के नवादा में क्रिकेट खेलने के विवाद में सिर पर ईंट से वारकर एक बालक की हत्या कर दी गयी। घटना रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव में घटी हुई। मृतक राहुल कुमार (12) कुरमा गांव के पप्पू चौधरी का बेटा था। घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की बाबत पूछताछ की।
बताया जाता है कि घटना के वक्त गांव में क्रिकेट मैच चल रहा था। इसमें गांव के लड़के खेल रहे थे। इसी बीच खेलने के विवाद में नोकझोंक शुरू हो गयी और देखते ही देखते मारपीट होने लग गयी।  मारपीट के दौरान राहुल बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई।
परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि गांव के ही रौशन कुमार ने ईंट से राहुल के सिर और कनपटी पर ईंट से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी घटना से सदमे में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने देर शाम अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बॉडी का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 
इधर, मृतक के पिता पप्पू चौधरी के बयान पर नगर थाने में देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में कुरमा गांव के सुरेश चौधरी व उसके पोते रौशन कुमार को आरोपित किया गया है। वादी का आरोप है कि दादा ने उसके बेटे को पकड़ लिया और इस बीच उसके पोते ने सिर पर ईंट से वारकर उसकी हत्या कर दी। एसएचओ के मुताबिक आरोपित फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान