जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में फूटाताल दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित एक मकान में चल रहे क्रिकेट सट्टे में पुलिस ने छापा मारकर एक सटोरिए को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से हजारों रुपए, मोबाइल और लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है। वहीं एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। फूटाताल से संचालित क्रिकेट सट्टे के तार मध्यप्रदेश के सीहोर और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से जुड़ गए हैं। सटोरियों को सीहोर बुधनी से सट्टे की लाइन और फिरोजाबाद से खिलाड़ी मिलते थे। यह खुलासा होने के बाद पुलिस अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुट गई है। वहीं पुलिस टीमों को बुधनी व फिरोजाबाद भी भेजा जा रहा है।
हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी के मुताबिक फूटाताल दुर्गा मंदिर के पीछे पप्पू अग्रवाल के मकान में सचिन दुबे और पप्पू क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवा रहे है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान दो व्यक्ति कमरे में थे। जिसमें से एक पीछे के दरवाजे से निकलकर भाग गया। जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम रामेश्वरम कॉलोनी एमआर 4 रोड विजय नगर निवासी सचिन दुबे 40 बताया।
आरोपी सचिन ने बताया कि वह बुधनी निवासी शनि दिवेलिया से मोबाइल पर सट्टे की लाइन लेता है। और फिरोजाबाद निवासी सचिन क्रिकेट सट्टे के लिए खिलाड़ी देता है। पांडे चौक निवासी अंकित सोनी के साथ मिलकर वह सट्टा खिलाता है। वहीं कमरे से भागने वाले आरोपी का नाम साठिया कुंआ निवासी राजेश जैन उर्फ पप्पू बताया। जो सट्टा खिलाने में पी लगभग 3 माह से सहयोग कर रहा है । दबिश के दौरान आरोपी पप्पू लेपटॉप लेकर भाग गया है। आरोपी सचिन दुबे से मोबाइल, 10 हजार बिल 500 रुपए जब्त किए गए।
जबलपुर
क्रिकेट सट्टे के तार सिहोर और फिरोजाबाद से जुड़े
- 12 Aug 2022