ग्वालियर। ग्वालियर में आगरा-मुंबई हाईवे पर एक हाई स्पीड ट्रक टोल पर खड़ी कार को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। ड्राइवर टोल बैरियर को तोड़ते हुए ट्रक लेकर भाग निकला फिर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल है। हादसा पनिहार टोल पर हुआ। इसका फुटेज सामने आया है।
हादसे में शिवपुरी की विवेकानंद कॉलोनी निवासी प्रवेश अग्रवाल (41) की मौत हो गई, वहीं उसके साथी अवनीश (25) की हालत गंभीर है। ये दोनों सोमवार को काम से ग्वालियर गए थे और शिवपुरी लौट रहे थे। इसी दौरान वे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पनिहार टोल पर पहुंचे और यहां टोल बैरियर की लाइन में गाड़ी रोक दी। फास्टैग से उनका टोल कटा ही था और वे आगे निकलने वाले ही थे, इतने में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
ग्वालियर
कार को 100 मी. घसीटते हुए ले गया ट्रक
- 19 Apr 2023