Highlights

जमशेदपुर

कोर्ट में फर्जी तरीके से बेल कराने वाले गैंग का भांडाफोड़, दो गिरफ्तार

  • 04 Apr 2024

जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर में कोर्ट में फर्जी तरीके जमानत कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. जमशेदपुर पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. 
जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि  काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी तरीके से कोर्ट में जमानतदार बनकर लोगों का बेल करा रहे हैं. कोर्ट परिसर में इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस चौंकन्ना हो गई. इसके बाद से इस मामले को लेकर निगरानी रखी जा रही थी. 
इसी क्रम में एक अप्रैल को 3 मेन गेट में तैनात पुलिस अधिकारी ने 2 संदिग्ध युवकों को रोककर जांच की. तलाशी के दौरान इनके पास से फर्जी तरीके से बनाए गए 54 आधार कार्ड और 17 वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड और अन्य कागजात मिले. इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
साभार आज तक