Highlights

राजस्थान

कोर्ट मैरिज कर पति के साथ थाने पहुंची युवती, हार्ट पेशेंट पिता का दावा- इलाज के 3 लाख रुपये ले गई बेटी

  • 20 Aug 2021

पाली. राजस्थान के पाली में बेटी और घर वालों के बीच विवाद थाने तक पहुंच गया. दरअसल, विवाद शादी से जुड़ा है. युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी, तो घर वाले कहीं और शादी करवाना चाहते थे.
इसी विवाद के बीच 11 अगस्त को वह घर से भाग गई. अस्पताल जाने का कहकर 11 अगस्त को प्रेमी के साथ भागी युवती रविवार को तखतगढ़ थाने पहुंची. युवती ने बताया कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है, अब वह प्रेमी के साथ ही रहेगी.  इस दौरान थाने पहुंचे परिजनों व युवती के बीच 3 लाख रुपये के लिए तकरार हो गई. घरवालों ने बेटी पर आरोप लगाया कि वह अपने पिता के ऑपरेशन के लिए रखे रुपये लेकर फरार हो गई थी जबकि युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से 500 रुपये, आधार कार्ड और अपनी बीमारी की पर्ची के अलावा कुछ नहीं ले गई. तखतगढ़ में 20 साल की युवती व उसका प्रेमी हितेश कुमार घांची 11 अगस्त को निजी बस से शिवगंज पहुंचे. यहां से कार किराए पर लेकर अहमदाबाद गए. फिर आगे ट्रेन से मुंबई गए. बोरीवली क्षेत्र में एक होटल में रुके और वहीं कोर्ट मैरिज कर ली.

 

copy link