Highlights

इंदौर

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, क्राइम ब्रांच की टीम ने वापस करवाए 95 हजार रुपए

  • 25 Mar 2022

इंदौर। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बदमाश ने एक युवक के खाते से 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। समय पर फरियादी ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की, जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फरियादी के रुपए वापस करवा दिए।
क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल की टीम को रंजीत पाटिल नि. इंदौर शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि ठग द्वारा बैंक अधिकारी बनकर आवेदक को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर कॉल किया और बैंक से प्राप्त ओटीपी हासिल आवेदक के साथ 95 हजार रुपए की ठगी कर दी। बदमाश ने उक्त राशि पे स्प्रिंट वॉलेट पर ट्रांसफर की थी। इस पर टीम के उप.निरीक्षक कमल माहेश्वरी व आरक्षक शिवम बघेल द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर पे स्प्रिंट वॉलेट से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 95 हजार रुपए उसके बैंक खाते मे वापस करवा दी।