कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का बजट 65 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32 करोड़ 20 लाख रुपये कमाए। मेकर्स और कार्तिक आर्यन के लिए यह फिल्म एक घाटे का सौदा साबित हुई। कार्तिक आर्यन समेत उनके करोड़ों फैंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन इसने कोई खास कमाल नहीं किया। अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी इस फ्लॉप फिल्म के बारे में कहा है कि वह भविष्य में कभी कोई 'रीमेक' फिल्म नहीं करेंगे।
मालूम हो कि 'शहजादा' साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म Vaikunthapurramloo का हिंदी रीमेक थी। कार्तिक आर्यन ने BBC Asian Network के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि जो सबसे बड़ी सीख मुझे मिली है, वो यह कि अब मैं कभी रीमेक फिल्म में काम नहीं करूंगा, मैं कोई रीमेक फिल्म नहीं करूंगा। यह पहली बार था कि जब मैं रीमेक फिल्म कर रहा था, पहली बार था कि मैं ऐसा कुछ अनुभव कर रहा था। मैं कैमरा, स्क्रीन के लिए यह कर रहा था, तो यह बिलकुल नया अनुभव था।"
कार्तिक आर्यन ने कहा, "शूटिंग के दौरान मुझे इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा है जो पहले ही लोग देख चुके हैं, और मुझे नहीं लगता कि वो थिएटर जाकर पैसे खर्च करके फिर से वही चीज देखेंगे। तो मुझे यह बहुत बड़ा दृष्टिकोण मिला।" कार्तिक आर्यन ने कहा, "यह बहुत बड़ी चीज है, क्योंकि हर थोड़े बहुत वक्त में एक रीमेक आ जाती है, आपको पता होता है कि कौन सी स्क्रिप्ट एक रीमेक है। लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मुझे जरा भी मजा नहीं आया।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
कार्तिक आर्यन अब कभी नहीं करेंगे कोई रीमेक फिल्म
- 07 Aug 2023