बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ही साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। कार्तिक बीते लंबे वक्त से फिल्म का प्रमोशन देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर कर रहे हैं। फिल्म से दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदे हैं। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है। कार्तिक ने बताया है कि उन्होंने फिल्म की अपनी एक्टिंग फीस लौटा दी थी और उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत की। इस दौरान कार्तिक ने बताया कि एक वक्त पर फिल्म बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी। फिल्म फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही थी और ऐसे में उसे कोई प्रोड्यूसर चाहिए था। उस वक्त कार्तिक आर्यन ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में एंट्री ली और अपनी एक्टिंग फीस लौटा दी। वहीं कार्तिक ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि भूल भुलैया 2, लुका छिपी सहित हर बार लोगों ने उनकी फिल्मों के लिए रिलीज से पहले यही कहा कि ये नहीं चलेगी।
कार्तिक ने इंटरव्यू में अपने विरोधियों के लिए कहा, 'मैं सुनता सबकी हूं लेकिन करता अपनी हूं।' बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैकुंठपुरम्मलो की ऑफिशियर रीमेक है। अला वैकुंठपुरम्मलो में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म के साथ ही साथ उसके गाने भी हिट हुए थे। वहीं शहजादा के गाने भी हिट साबित हुए हैं, बाकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे परफॉर्म करेगी ये तो आने वाले वक्त में पता लगेगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटा दी शहजादा की एक्टिंग फीस?
- 17 Feb 2023