Highlights

इंदौर

कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही शाम को कचरा गाड़ी आना बंद, रावजी बाजार क्षेत्र के कई इलाकों में व्यापारी परेशान

  • 16 Sep 2021


इंदौर। शहर में नगर निगम के द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए काफी संसाधनों को जुटाने का काम किया जा रहा है लेकिन कचरा कलेक्शन में लापरवाही के कारण व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निगम ने पहले मुख्य मार्गों पर जहां दुकानें रहती है वहां पर दोनो समय कचरा वाहन चलाने के लिए अभियान शुरू किया था लेकिन कोरोना कर्फ्यू के बाद अब शहर के कई इलाकों में सिर्फ सुबह के समय ही कचरा वाहन कचरा लेने आते हैं। रावजी बाजार क्षेत्र के कई इलाकों ये समस्या है जिसके चलते व्यापारी परेशान हैं।
रावजी बाजार क्षेत्र के शनि मंदिर गेट समेत कई इलाकों के व्यापारियों की शिकायत है कि हमारे इलाके में निगम के कचरा वाहन सिर्फ सुबह के समय आते हैं। कोरोनाकाल के पहले यहां पर गाड़ियां दोनो समय आती थी जिसके चलते हम कचरा शाम के वक्त डाल दिया करते थे लेकिन उसके बाद गाड़ियां अचानक आना बंद हो गई जिससे काफी परेशानी होती है। दो-दो दिन तक कचरा डस्टबिन में रहने से मच्छरों आदि के पनपने की आशंका होती है।
सुबह जल्दी आ जाती है गाड़ी
व्यापारियों का कहना है कि सुबह के समय रहवासी इलाकों से कचरा कलेक्शन करते हुए जल्दी आ जाती है जबकि दुकानें खुलने का समय 9 बजे के बाद होता है। व्यापारी दुकान खोलें इसके पहले ही गाड़ियां होकर चली जाती है। पहले शाम के वक्त भी गाड़ी आने से दिक्कत कम आती थी लेकिन अब सिर्फ एक समय गाड़ी आने से दिक्कत बढ़ने लगी है।