Highlights

इंदौर

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्कूल और कालेजों के प्राचार्यों की बैठक 9 को

  • 03 Nov 2021

इंदौर। विश्व के कई देशों को कोविड-19 के संक्रमण में लगातार वृद्धि दिखाई दे रही है। इंदौर जिले में भी कोरोना के तीसरी लहर की आशंका से निपटने के लिये एहतियात के रूप में तैयारियां जारी है। इस सिलसिले में जिले में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरी लहर से निपटने के लिये तैयार की जा रही कार्ययोजना के संबंध में 9 नवम्बर को रविन्द्र नाट्य गृह में स्कूल और कालेजों के प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई है। इस दिन शाम 4 से 5 बजे तक सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों और शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक सभी शासकीय और अशासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक होगी।