Highlights

देश / विदेश

कोरोना के नए केस 19 माह बाद सबसे कम, ऐक्टिव मामले भी सिर्फ 88 हजार बचे

  • 14 Dec 2021

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में कोरोना के नए केसों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक दिन में कोरोना के सिर्फ 5 हजार 784 नए मामले आए हैं जो बीते दिन की तुलना में 21 प्रतिशत कम हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना के 7 हजार 995 मरीज ठीक हुए हैं। 
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 571 दिनों में देश के अंदर इतने कम नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.37 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार मार्च, 2020 की तुलना में सबसे ज्यादा बनी हुई है। 
ऐक्टिव केसों में भी बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल देश में कोरोना के सिर्फ 88 हजार 993 ऐक्टिव केस हैं। यह कुल आए मामलों का सिर्फ 0.26 प्रतिशत ही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 252 मरीजों की जान भी गई है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान