Highlights

इंदौर

कोरोना के बाद से बंद हो गई चौराहों पर लगीं एलईडी टीवी

  • 11 Dec 2021

इंदौर। यातायात को बेहतर बनाने और चौराहों के बिगड़े ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए विभाग द्वारा इस साल की शुरुआत में कई तरह की प्लानिंग की थी। जिसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधार की दृष्टि से नया प्रयोग शुरू किया था। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के जवान हाथों में डंडे के बजाय माइक थामकर जनता को जागरूक कर रहे थे। यही नहीं नियम तोडऩे वालों के सीधे चालान बनाने के बजाय उन्हें समझाइश भी दे रहे थे। लाइन क्रॉस करने, रेड लाइट में निकलने वालों को भी अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए उनकी गलती बता रहे थे।
एलईडी टीवी पर भी जागरूकता के लिए वीडियो संदेश चलते थे, लेकिन हालत यह है कि कोरोना के बहाने अब सब बंद है। वर्तमान में सिर्फ खजराना चौराहों को छोड़ किसी भी चौराहे पर अनाउंसमेंट सिस्टम का उपयोग नहीं हो रहा। वहीं तमाम एलईडी टीवी लंबे समय से बंद पड़ी धूल खा रही है। इधर फिर से ट्रैफिक पुलिस के जवान नियम तोडऩे वालों के सीधे चालान काटने में व्यस्त हैं।
इधर कोविड के बाद लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौराहों पर लगवाए ज्यादातर स्मार्ट सिस्टम अब धूल ही खा रहे हैं। वहीं अब यातायात पुलिस के जवान भी वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियम और गुर सीखने के बजाय सीधे चालानी कार्यवाही करने में व्यस्त है जबकि पहले पुलिस के जवान दूर से वाहन चालकों पर नजर रख ट्रैफिक रूल तोडऩे वालों को जनता के बीच नियम और सबक दोनों सीखा रहे थे लेकिन अब जवानों ने अफसरों का सिखाया पाठ भूलकर फिर से अपना पुराना ढर्रा अपनाना शुरू कर दिया है। इन दिनों जगह-जगह फिर से चौराहों पर चालानी कार्यवाही शुरू हो गई है जबकि वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर लाखों रुपए खर्च कर विभाग द्वारा लगाए माइक, चिलम, अनाउंसमेंट सिस्टम और एलईडी टीवी अब फिर गुजरे जमाने की तरह धूल खा रहे हैं। अफसरों के आदेश और निर्देश को जवान हवा में उड़ा रहे हैं। लोगों को समझाइश के बजाय सीधे चालान बना रहे हैं।