इंदौर। शहर में लंबे समय से कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मंगलवार को फिर बढ़ गया। अब एक ही दिन में 7 नए पॉजिटिव मिले हैं जिसने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व आमजन की चिंता बढ़ा दी है। ये नए पॉजिटिव सेंट्रल जेल, अन्नपूर्णा, साकेत नगर, खण्डवा रोड, तलावली चांदा, ओशियन पार्क व रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में मिले हैं। अचानक ये पॉजिटिव कैसे बढ़े इसे लेकर अध्ययन किया जा रहा है। इन मरीजों की पूर्व में कोविड हिस्ट्री व वैक्सीन लगाई थी या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। वैसे अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है जबकि पहले यह 12 थी। हालांकि इनमें अधिकांश होम आइसोलेट हैं। इसके पूर्व 28 जुलाई को 7 पॉजिटिव पाए गए थे और फिर लगातार संख्या कम ही रही।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि मंगलवार को कुल 10690 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इनमें से 7 पॉजिटिव मिले हैं। इनके सहित अब कुल पॉजिटिव की संख्या 153034 हो गई है जबकि मौतें पूर्ववत 1391 हैं। स्वास्थ्य विभाग का ज्यादा जोर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग का है और रोज करीब 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 2217567 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बहरहाल, जो नए 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके लिए उनके परिवार, ऑफिस व संबंधित ऐसे स्थान जहां उनका लगातार मूवमेंट हैं, वहां टीमें भेजकर संक्रमण की स्थिति जानी जा रही है। वैसे डेढ़ माह से रोजाना पॉजिटिव की संख्या 2-4 ही रही थी लेकिन अब मरीजों के बढऩे से टीमों को सक्रिय रहने के साथ लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
इंदौर
कोरोना के मरीज मिले, फिर संभलकर रहने की जरुरत
- 18 Aug 2021