Highlights

इंदौर

कोरोना के मामले खत्म होते ही बढ़े यात्री, इंदौर में पांच हजार तक पहुंची संख्या

  • 19 Feb 2022

इंदौर। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब पर्यटन वापस पटरी पर लौटने लगा है। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बीते एक सप्ताह में अचानक वृद्धि हो गई है और अब यह संख्या और रोजाना 5000 तक पहुंचने लगी है।
जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में यह संख्या घटकर ढाई हजार तक ही रह गई थी। अब इससे दोगुनी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। वहीं ट्रैवल एजेंट इस बात की संभावना जता रहे हैं कि मार्च माह के अंत तक आते-आते इंदौर से फिर से उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी और यात्रियों की संख्या भी कोविड-19 के पहले की तरह 9500 से 10000 हजार प्रतिदिन हो जाएगी।
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह से जब से देश के साथ-साथ शहर में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है, तब से यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। बीते दिनों यात्रियों की कमी के कारण इंदौर से लगातार उड़ान निरस्त की गई थी। अकेले जनवरी माह में करीब 541 नियमित उड़ानों को एयरलाइंस में यात्रियों की कमी कारण निरस्त कर दिया था, लेकिन अब हर दिन औसतन 44 नियमित उड़ानों का संचालन हो रहा है।