इंदौर। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर भी अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है। शहर में विदेशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है, ताकि शहर में अन्य लोगों को यह संक्रमण न फैले। हालांकि विदेश यात्रा से आया एक यात्री ही अब तक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो अब स्वस्थ है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लिए हाल ही में माकड्रिल भी की। इसमें पाया गया कि शहर में अभी 5800 बेड की उपलब्धता निजी और शासकीय अस्पतालों में है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाकर 10 से 12 हजार कर सकते हैं। वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कुल 12 स्थानों पर कोरोना की सैंपलिंग की जा रही है, जिससे लोगों को दूर न आना पड़े। बात करें आक्सीजन प्लांट की तो अभी 36 प्लांट चालू है। वहीं 12 भी जल्द शुरू हो जाएंगे। लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में ही इलाज की सुविधाएं मिले, इसके लिए 55 फीवर ओपीडी सेंटर भी संचालित किए जा रहे हैं।
ओपीडी में बढ़ी सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या
एमवाय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सर्दी का मौसम आते ही सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आम दिनों के मुकाबले 20 प्रतिशत तक इन मरीजों की संख्या की बढ़ी है। इन मरीजों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। वहीं अभी तक मास्क लगाने या कोरोना की कोई भी गाइडलाइन के पालन करने का आदेश जारी नहीं हुआ है।
इंदौर
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, विदेश से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच शुरू
- 29 Dec 2023