नई दिल्ली। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के एक छात्र ने कबाड़ के कलपुर्जों के साथ कलाकारी कर ई-बुलेट बना डाली। महज 15 साल की उम्र में उसने यह कमाल कर सभी को हैरान कर दिया है। करीब 45 हजार रुपये खर्च कर छात्र ने रॉयल इनफील्ड बाइक को ई-बाइक में बदला है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। खास बात यह है कि अपना मिशन पूरा करने के दौरान छात्र ने घर में बताया था कि उसे स्कूल से प्रोजेक्ट मिला है, जिसे उसे पूरा करना है। हालांकि, इससे पहले 2020 में साइकिल में बैटरी लगाने की उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकी थी।
सुभाष नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्र राजन को कलपुर्जों में काफी रुचि है। राजन के अनुसार, पहले लॉकडाउन में ई-साइकिल से प्रयोग शुरू किया, जो सफल नहीं रहा। उस वक्त वह साइकिल की स्पीड को नियंत्रित नहीं कर पाए। पहली बार ई-साइकिल की सवारी करते वक्त वह गिरकर बेहोश हो गए और चोट भी लगी। तब राजन के पिता दशरथ शर्मा ने उन्हें डांटकर ऐसा करने से मना कर दिया। कुछ दिन के लिए राजन ने ई-बाइक बनाने की रुचि को मन में दबा दिया। फिर उन्होंने घर में झूठ बोला कि उन्हें स्कूल से ई-बाइक बनाने का प्रोजेक्ट मिला है।