जिंदगी संवर रही
नई सुबह खिल रही
जिंदगी की जंग
जीत रहे हैं लोग
वेक्सीन लगवा रहे हैं लोग
कोरोना को हराएंगे
उम्मीदें हमजगायेंगे
खुशियों के काफिले
आगे बढ़ा रहे हैं लोग
वैक्सीन लगवा रहे हैं लोग
वैज्ञानिक महान है
देश की यह शान हैं
अनमोल जिंदगी
बचा रहे हैं लोग
वैक्सीन लगवा रहे हैं लोग
मुसीबतें पहाड़ सी
सारी हमने पार की
दृढ़ संकल्प से
सपने सजा रहे हैं लोग
वैक्सिंन लगवा रहे हैं लोग
वैक्सिन के बाद भी
मास्क हमारी ढाल है
सोशल डिस्टेंसिग और सेनीटाइजर
अपना रहे हैं लोग
वैक्सीन लगवा रहे हैं लोग
अफवाहों से मत डरो
सही राह तुम चुनो
जागरूकता का संदेश
फैला रहे हैं लोग
मुसीबतों में हमराह ,
मददगार भी बन रहे है लोग
वैक्सिंन लगवा रहे हैं लोग
-दिनेश चंद्र तिवारी, इंदौर