नीमच। नीमच जिले में एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया। पिता और बेटी की मौत हो गई, अन्य दो गंभीर घायल हैं। कार चालक मौके से भाग निकला। मृतकों के परिजन ने गांव के पूर्व सरपंच पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लगाए हैं। जीरन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार देर रात रामनगर के पास तीखी रुंडी की है। हादसे में पट्टू बाई (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके पिता रोडू नाथ (60) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। रोडू नाथ की पत्नी पवन बाई (53) और करणनाथ (24) गंभीर रूप से घायल हैं। रात में घायलों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। हालत बिगड़ने पर करणनाथ को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया।
नीमच एसपी अमित तोलानी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजन से चर्चा की। परिजन का आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच सुखलाल नाथ ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने अपनी गाड़ी से पहले टक्कर मारी, फिर चारों लोगों को कुचल दिया।
परिजन बोले- बुलडोजर की कार्रवाई हो
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने मांग रखी कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए व उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस बल के साथ केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, एसडीएम ममता खेड़े मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए।
पांच आरोपियों पर मामला दर्ज
एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे नाथ समाज के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर पंचायत भी बैठी थी। पट्?टू बाई और रोडू नाथ परिवार के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर कार चढ़ा दी। पांच लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास की मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए उनके घरों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
नीमच
कार ने चार लोगों को कुचला, पिता-बेटी की मौत
- 06 Oct 2023