Highlights

भोपाल

कारोना- तीसरी लहर में 12वीं मौत, 46 जिलों में 3639 नए पॉजिटिव मिले

  • 12 Jan 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 46 जिलों में 3639 नए पॉजिटिव मिले हैं। तीसरी लहर अब तक 12 की जान ले चुकी है। लगातार दूसरे दिन सागर में 1 युवक की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब दूसरी बार 22 साल के युवा की जान गई है। एक दिन पहले सागर में ही 22 साल की लड़की की भी संक्रमण से मौत हो चुकी है। दोनों को वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था।
प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस इंदौर में 1169 आए हैं। भोपाल में 572 तो ग्वालियर में 555 मरीज मिले हैं। जबलपुर में 210 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 14413 पहुंच गई है। पन्ना को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण फैल गया है। कोविड की पहली लहर से अब तक 10540 जान गंवा चुके हैं। नए संक्रमितों में 2622 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 102 को सिंगल डोज लगा है। 13834 मरीज होमआइसोलेट हैं। पॉजिटिविटी रेट 4.57त्न पहुंच गया है। महामारी पर काबू पाने के लिए इसका 1 से नीचे रहना जरूरी है।
ग्वालियर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। दो दिन पहले ष्ठक्रष्ठश्व (रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना) के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंडीगढ़ से लौटकर आए हैं। उनको सर्दी, खांसी और जुकाम था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ष्ठक्रष्ठश्व लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिला है। भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा में भी मरीजों में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिल चुका है।
ग्वालियर में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच
ओमिक्रॉन वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना (ष्ठक्रष्ठश्व) की प्रयोगशाला में की जाएगी।  लैब में जांच होने से ग्वालियर में कोरोना के वैरिएंट की रिपोर्ट 2-3 दिन में मिलेगी। संस्थान के निदेशक डॉ. मनमोहन परीडा ने मंगलवार शाम गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन को परीक्षण के लिए सैंपल उपलब्ध कराने के लिए लेटर लिखा है।
नहीं हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार निरस्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया है कि वे घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार जरूर करें।
सागर में सोमवार को भी हुई थी मौत
सागर में कोरोना से दूसरे दिन 22 साल के युवक की मौत हुई। संत कबीर वार्ड मोतीनगर निवासी युवक को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों के मुताबिक उसके फेफड़ों में पानी जमा होने से सीवियर निमोनिया मौत की वजह बना। इससे पहले सोमवार को कोरोना से 22 साल की युवती की मौत हो गई थी। सोमवार को एक युवती की कोरोना से मौत हुई थी। 22 साल की इस युवती को 10 दिन से सर्दी और बुखार था। घर पर ही इलाज कराती रही। हालत गंभीर होने पर परिवारवाले दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले आए। कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह कोविड निमोनिया कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है।